WI vs PAK के बीच दूसरा और तीसरा टी-20 मैच शनिवार और रविवार को लॉडरहिल में ही खेले जाएंगे।
HIGHLIGHT

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के T20 मैच में तो गज़ब हो गया (WI vs PAK)
(WI vs PAK) पाकिस्तान ने पहला T20 मैच 14 रनों से जीत लिया है। हुआ ये कि पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन बनाए। उनकी तरफ से सैम अयूब ने 57 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली और वही ‘मैन ऑफ द मैच’ भी बने। जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम बहुत अच्छा खेल रही थी और लग रहा था कि वो आराम से जीत जाएगी। लेकिन तभी पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज़ ने अपनी गेंदबाज़ी का जादू दिखाया। नवाज़ ने एक ही ओवर में 3 विकेट चटका दिए और पूरा मैच पलट दिया! इसके बाद वेस्टइंडीज़ की टीम संभल नहीं पाई और 164 रन ही बना सकी। नवाज़ के उस एक ओवर ने पाकिस्तान को लगभग हारा हुआ मैच जिता दिया। अब सीरीज़ के अगले दो मैच शनिवार और रविवार को होंगे।
(WI vs PAK) मैच की शुरुआत में वेस्टइंडीज़ के ओपनर बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स और 18 साल के नए लड़के ज्वेल एंड्रयू ने तो धुँआधार बैटिंग की। दोनों ने मिलकर 72 रन जोड़ दिए और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान ये मैच हार जाएगी। इस बीच, पाकिस्तान के गेंदबाज़ मोहम्मद नवाज़ की भी खूब पिटाई हो रही थी और उन्होंने अपने पहले 3 ओवरों में 20 रन दे दिए थे। लेकिन फिर आया मैच का असली मज़ा नवाज़ जब अपना चौथा ओवर (पारी का 12वां ओवर) डालने आए, तो उन्होंने पूरा खेल ही पलट दिया ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने ज्वेल एंड्रयू को आउट किया। फिर चौथी गेंद पर दूसरे ओपनर चार्ल्स को भी आउट किया। और अगली ही गेंद पर गुडाकेश मोती को ज़ीरो पर आउट कर दिया | एक ही ओवर में 3 विकेट! जहाँ वेस्टइंडीज़ का स्कोर 72 रन पर कोई विकेट नहीं था, वहीं कुछ ही देर में 75 रन पर 3 विकेट हो गया और टीम दबाव में आ गई। नवाज़ के इसी ओवर ने पाकिस्तान को मैच में वापस ला दिया। (WI vs PAK)
वेस्टइंडीज़ की हालत और भी खराब हो गई (WI vs PAK)
नवाज़ के उस एक ओवर के झटकों के बाद, वेस्टइंडीज़ की टीम पूरी तरह बिखर गई। अगले ही ओवर में उनके कप्तान शाई होप भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। और मज़े की बात ये है कि उन्हें भी मैच के हीरो सैम अयूब ने ही आउट किया, जिन्होंने बल्ले से भी कमाल किया था। आप सोच भी नहीं सकते, वेस्टइंडीज़ ने सिर्फ 5 रन बनाने में अपने 4 बड़े बल्लेबाज़ों को खो दिया! यहीं पर मैच उनकी पकड़ से पूरी तरह निकल गया। आखिर में जेसन होल्डर ने आकर 4 ज़ोरदार छक्के लगाए और शमर जोसेफ ने भी तेज़ी से रन बनाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनकी इस मेहनत से बस हार का फासला (जीत-हार का अंतर) थोड़ा कम हो पाया, पर वो टीम को जिता नहीं सके। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज़ी में नवाज़ ने 3 और अयूब ने 2 विकेट लिए। इनके अलावा शाहीन अफरीदी और सूफियान मुकीम को भी एक-एक विकेट मिला।
पाकिस्तान ने 178 रन बनाए कैसे ? (WI vs PAK)
पाकिस्तान की पारी के हीरो तो सैम अयूब ही थे, जिन्होंने 57 रन बनाए। उनके अलावा, कुछ और खिलाड़ियों ने भी टीम के लिए रन जोड़े फखर ज़मां ने 28 रन बनाए हसन नवाज़ ने 24 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज़ों ने भी थोड़े-थोड़े रन (10-15 रन जैसे) बनाकर टीम का कुल स्कोर 178 तक पहुँचाया। वेस्टइंडीज़ की तरफ से गेंदबाज़ी में सबसे सफल रहे शमार जोसेफ, जिन्होंने पाकिस्तान के 3 विकेट लिए। उनके अलावा होल्डर, अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड को भी एक-एक विकेट मिला। लेकिन वो पाकिस्तान को एक बड़ा स्कोर बनाने से रोक नहीं पाए।