Uttarakhand Cloudburst News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बहुत बड़ी मुसीबत आ गई है। वहाँ बड़कोट के पास धराली गाँव में अचानक बादल फट गया, जिससे भयानक तबाही मच गई है। पहाड़ से मिट्टी, पत्थर और पानी का सैलाब सीधा गाँव के अंदर घुस गया और कई घरों को अपने साथ बहा ले गया। सब कुछ तहस-नहस हो गया है। लोगों को बचाने के लिए प्रशासन की टीम (रेस्क्यू टीम) मौके के लिए निकल चुकी है और जल्द ही वहाँ पहुँचकर मदद का काम शुरू कर रही है |

Uttarakhand Cloudburst News, uttarkashi mei badal fata:
उत्तराखंड से एक बहुत बुरी खबर आई है। उत्तरकाशी में, बड़कोट के पास जो धराली गाँव है, वहाँ बादल फट गया है। हुआ ये कि अचानक बादल फटने से पहाड़ से ढेर सारी मिट्टी, पत्थर और पानी का सैलाब सीधा गाँव के अंदर घुस आया। इसकी वजह से बहुत तबाही मची है, कई लोगों के घर तो पूरे के पूरे बह गए। वहाँ पास में एक छोटी नदी (खीर गाढ़) है, उसका पानी भी बहुत ज़्यादा बढ़ गया है, जिससे धराली के बाज़ार में भी काफी नुकसान हुआ है। जैसे ही खबर मिली, लोगों को बचाने वाली सरकारी टीम (रेस्क्यू टीम) तुरंत गाँव के लिए निकल गई है ताकि जल्दी से जल्दी मदद पहुँचाई जा सके। {Uttarakhand Cloudburst News} उत्तरकाशी में भारी तबाही |
Uttarakhand Cloudburst News: उत्तरकाशी में आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
जो उत्तरकाशी में हुआ है, उसके बाद अब एक और चिंता वाली बात सामने आई है। मौसम विभाग (जो मौसम की जानकारी देता है) ने एक बड़ी चेतावनी जारी की है। आज उत्तराखंड के कई ज़िलों में बहुत ज़्यादा भारी बारिश हो सकती है। ख़ासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब है कि हालत बिगड़ सकती है, इसलिए सबको सावधान और तैयार रहना होगा। इसी खतरे को देखते हुए उत्तरकाशी में आज स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है ताकि बच्चे सुरक्षित रहें। सबसे बड़ी परेशानी ये है कि इतनी तेज़ बारिश की वजह से जो बचाव और मदद का काम चल रहा है, उसमें बहुत मुश्किल आएगी। टीम को लोगों तक पहुँचने में दिक्कत होगी।
Uttarakhand Cloudburst News: उत्तराखंड के भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य जारी
सरकार की तरफ से बताया गया है कि घबराने की ज़रूरत नहीं है, मदद का काम बहुत तेजी से चल रहा है। वहाँ पर लोगों को बचाने के लिए कोई एक-दो नहीं, बल्कि हमारी सेना (Army), ITBP और मुसीबत में बचाने वाली सबसे माहिर टीमें (NDRF और SDRF) सब मिलकर लगी हुई हैं। ये बहुत बड़ी और ताकतवर टीमें हैं जो ऐसे हालात से निपटना जानती हैं। इन टीमों ने मिलकर अभी तक 130 से भी ज़्यादा लोगों को सुरक्षित बचा लिया है और उन्हें सही-सलामत जगहों पर पहुँचा दिया है। ज़िले के सबसे बड़े अफ़सरों (DM और SSP) से लगातार बात कर रहे हैं, ताकि हर ज़रूरत की चीज़ तुरंत पहुँचाई जा सके और किसी भी तरह की कोई कमी न हो। मतलब, हर चीज़ पर पूरी नज़र रखी जा रही है।

Uttarakhand Cloudburst News: धराली पहुंचने वाला संपर्क मार्ग पस्त है
सबसे बड़ी समस्या ये है कि धराली गाँव तक पहुँचने का जो मुख्य रास्ता है, वो नेताला नाम की जगह पर पूरी तरह से बंद हो गया है। रास्ता खोलने के लिए BRO (जो बॉर्डर पर सड़कें बनाती है) की टीम पूरी ताकत से लगी हुई है, पर इसमें समय लगेगा। इसके अलावा भी दो-तीन और जगहों पर रास्तों में रुकावटें हैं। अब जब सड़कें बंद होती हैं, तो मदद के लिए हेलीकॉप्टर ही एकमात्र सहारा होते हैं। अधिकारियों ने एयर फ़ोर्स से भी मदद के लिए बात की, लेकिन दिक्कत ये है कि मौसम इतना ज़्यादा खराब है कि हेलीकॉप्टर उड़ ही नहीं सकते। मतलब, अभी न तो सड़क से और न ही आसमान से मदद पहुँचाना आसान है। बचाव टीमों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
धराली में फंसे लोगों या उनके परिवार वालों के लिए सरकार ने ये हेल्पलाइन नंबर दिए हैं। किसी भी जानकारी या मदद के लिए इन पर फ़ोन करें
01374-222126, 222722
9456556431

Uttarkashi Cloudburst News: पीएम मोदी ने जताया दुख

Uttarkashi Cloudburst News: धराली में बादल फटने से आई भारी तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कई अन्य के लापता होने की खबर बेहद दुखद
