ganesh chaturthi: गजानन को ऐसे करे खुश होगी धन की प्राप्ति ?

ganesh chaturthi: मैं आप सब लोगों को बताने वाला हूं कि गणेश जी को खुश करने के लिए ऐसा क्या करें जिससे कि आप लोगों के घर धन की प्राप्ति हो ओर मैं उम्मीद करुंगा कि आप इसे पूरा पड़ेंगे और जो मैं आप लोगों को बताने वाला हूं उसे पूरी श्रद्धा और भाव से करेंगे बोल गणपति बप्पा मोरिया चलिए दोस्तों में आपको बताता हु |

अपने घर का शुद्ध वातावरण बनाये ?

दोस्तों सुबह का समय भगवान का समय माना जाता है इसलिए आप लोगों को सुबह जल्दी उठना है और शौच आदि से निवृत होकर के ठंडे जल से स्नान करें और शरीर को शुद्ध करें और साफ कपड़े पहने आपको बता दे कि जहां का वातावरण साफ और स्वच्छ होता है वहां भगवान निवास करते हैं

अपने हाथों को अच्छी तरह से धोकर के अपने घर के पूजा के स्थान को साफ और स्वच्छ करें साफ वातावरण से भक्ति और बढ़ जाती है और मनोबल भी बढ़ता है भगवान गणेश की पूजा करते समय ऐसा माने जैसे की साक्षात गणेश जी हमारे सामने विराजमान है पूजा को पूरी श्रद्धा से करें और हां आप जो भी आदर्श करते हैं साफ नीयत से करें | जिससे श्री गणेश जी आपसे ganesh chaturthi: गजानन को ऐसे करे खुश होगी धन की प्राप्ति ? में खुश हो |

पूजा की सामग्री में क्या-क्या आएगा ?

दोस्तों पूजा की सामग्री जितनी रखना चाहे उतनी रख सकते हैं लेकिन यह सामग्री आपके पास होना जरूरी है चलिए बताता हूं कौन-कौन सी है सबसे पहले आपके पास एक गणेश जी की मूर्ति या चित्र जरूर होना चाहिए और दिया अगरबत्ती लाल फूल नारियल फल आदि और अगर आप मोदक रखना चाहे तो मोदक रख सकते हैं

या फिर इसकी जगह लड्डू भी रख सकते हैं और गणेश जी के टीका लगाने के लिए आपके पास कुमकुम या चंदन होना चाहिए और साथ में अक्षत और साथ में एक साफ़ कपड़ा होना चाहिए जिस पर भगवान गणेश जी को विराजमान किया जा सके | भगवान गणेश जी के सामने आपको एक सरसों के तेल का दिया जलाना है अगर संभव हो सके तो आप घी के दिए का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे ganesh chaturthi में आपको श्री गणेश का भरपूर  आशीर्वाद मिलेगा |

गजानन का भोग ? (ganesh chaturthi)

जब भी आप गणेश जी को पूजा स्थल पर विराजमान करें तो भगवान गणेश जी का मुंह पूरब या उत्तर की तरफ होना चाहिए लेकिन मेरी सलाह है कि आपको उत्तर की तरफ विराजमान करने चाहिए यह काफी शुभ माना जाता है अब आपको भगवान गणेश जी को स्नान करवाना है आप सिर्फ उनके ऊपर पानी का छिड़काव कर दीजिए और गणेश जी को चंदन का तिलक लगा दीजिए जो भी आपके पास तिलक उपस्थित हो आप वह तिलक लगा सकते हैं

अब आपको भगवान गणेश जी को फूल और 21 दूर्वा को चढ़ाना है अगर आप मोदक रखना चाहे तो मोदक रख सकते हैं या फिर इसकी जगह लड्डू भी रख सकते हैं अगर आपके पास यह दोनों नहीं है तो आप अपना गणेश भगवान को मन समर्पित कर सकते हैं और भगवान से कहे इसे स्वीकार करें हमारे पास और कुछ नहीं है और आपको बता दू की भगवान भाव के भूखे होते हैं अब आपको भगवान गणेश जी के मंत्र को तीन बार उच्चारण करना है आप गणेश जी के किसी भी मंत्र का उच्चारण कर सकते हैं लेकिन मैं आपको प्रमुख मंत्र बता देता हूं जो आपको ganesh chaturthi में बोलने हैं |

पहला मंत्र

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

दूसरा मंत्र

 “ॐ गं गणपतये नमः”

रोज आपको भगवान गणेश जी की आरती करनी है और आरती करने के बाद प्रसाद को वितरण करना है जिससे आपका आत्मविश्वास अधिक जागेगा

गणेश भगवान को कैसे करें खुश ? 

(ganesh chaturthi) आपको बता दे कि भगवान श्री गणेश को मोदक का प्रसाद बहुत ही प्रिया है आप इस प्रसाद को घर पर भी बना सकते हैं अगर आपके पास सुविधा है तो या आप किसी शुद्ध हलवाई की दुकान से लाकर के भगवान श्री गणेश को भोग लगा सकते हैं और प्रतिदिन ध्यान रहे आपको रोज लाल कलर का फूल और दूर्वा को भगवान गणेश को अर्पित करना है और मन ही मन श्री गणेश का चिंतन मनन करते रहें और उनके भजन को गाते रहे जिससे मन शुद्ध होगा गरीब लोगों को दान दें और ईमानदार रहे अपनी नियत को साफ रखें और पुण्य करते रहे |

धन प्राप्ति के लिए क्या करें ?

धन प्राप्ति के लिए आपको भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति के सम्मुख एक रुपए का नया सिक्का या एक नया नोट रखें इन दोनों में से आप एक चीज रख सकते हैं जो आपके पास उपलब्ध हो और फिर श्री गणेश जी के सामने आपको जो मांगना है वह सच्चे मन से मांगे और फिर उस नोट या सिक्के को दान में दे दे या किसी गरीब की मदद कर दे आपका वह सिक्का या नोट सेवा में लग जाएगा जिससे आपके संपूर्ण कार्य पूरे हो जाएंगे |

और आपको 21 दूर्वा चढ़ानी है और भगवान श्री गणेश जी के मंत्र को बार बार उच्चारण करे आप मंत्र में कुबेर जी और लक्ष्मी जी के मंत्र का भी उच्चारण कर सकते हैं और घर के मंदिर में या दुकान के मंदिर में आप श्री यंत्र को रखें जिससे धन धान की कमी नहीं होगी |

उपाय करने के बाद सफलता कैसे मिलेगी ? (ganesh chaturthi)

(ganesh chaturthi) दोस्तों पूजा पाठ और मंत्र यह सब अपना काम करते हैं लेकिन साथ ही आपको अपनी मेहनत और लगन को भी दो गुना बढ़ाना है जिससे आपको सफल होने से दुनिया की कोई सी भी शक्ति नहीं रोक सकती है और अपने कर्मों पर विश्वास रखो किसी दिन भगवान आपको सफलता खुद व खुद ही दे देगा

(ganesh chaturthi) उम्मीद करता हूं कि आपको मेरी पोस्ट (ganesh chaturthi) के ऊपर अच्छी लगी होगी आप लोग मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं और मेरे और भी पोस्ट को पढ़ सकते हैं |

आप यह भी पढ़ सकते है :- Realme का महाबैटरी फोन, 15000mAh का दम, बैटरी है या पावर बैंक?

Leave a Comment