चीन एक ऐसा देश है जो विकासशील देश है और तरक्की के मामले में हर किसी देश को हरा सकता है आपको बता दें की चीन कम समय में ऊंची ऊंची गगनचुंबी इमारत 10 से 15 दिन में बना देता है जो उसके तूफानी रफ्तार को दिखाता है चीन में सड़के पुल रात में बनकर भी तैयार हो जाते हैं चीन टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे आगे है जो अमेरिका को भी हरा सकता है आपको बता दे कि यह चीन में सारा काम उनकी जबरदस्त टेक्नोलॉजी की वजह से होता है कंट्रक्शन के मामले में चीन दुनिया से सबसे अलग है
कंस्ट्रक्शन के मामले में चीन इतना आगे क्यों ?
यह सवाल हर किसी के मन में उठता है कि चीन आखिर इतनी तेज गति से काम कैसे कर लेता है चलिए मैं आपको बताता हूं कि चीन पूरी दुनिया से कैसे आगे है और अपने काम को कैसे महत्व देता है और सरकार कंस्ट्रक्शन के मामले में लोगों की कैसे मदद करती है चलिए मैं आपको बताता हूं चीन की सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश करती है कि लोगों को कोई भी सामान में असुविधा न हो जिससे कि काम रुक जाए इसलिए चीनी सरकार जल्द से जल्द एक्शन लेती है और अपना टारगेट पूरा करती है आप लोगों को कुछ ऐसे बिंदु बताते हैं जिससे कि चीन में जल्द से जल्द हर काम हो जाता है
टेक्नोलॉजी वाला देश चीन
दोस्तों यह तो हर कोई जानता है कि चीन टेक्नोलॉजी के मामले में कितना आगे है वह घर को या बिल्डिंग को 10 से 15 दिन में बनाने की क्षमता रखता है जो एक आश्चर्यचकित की बात है चीन में ऐसी ऐसी टेक्नोलॉजी उत्पन्न की है कि जिससे लोगों को घर बनाने में आसानी होती है और मैं आप लोगों को बता दूं कि चीन में घर बनाने के लिए पहले से ही दीवारों को तैयार कर लिया जाता है
बस उन्हें साइट पर लाकर के दीवारों को खड़ा कर दिया जाता है और जल्द से जल्द लिंटर डाल दिया जाता है आपको बता दें कि यह सारा काम मशीनों द्वारा किया जाता है जो कि कम खर्चे में बढ़िया घर बन जाता है यह चीन के टेक्नोलॉजी को दर्शाता है |
चीनी सरकार की सहायता
China में अगर कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट होता है तो चीन सरकार उस प्रोजेक्ट पर कड़ी निगरानी रहती है और सरकार की देखरेख में ही यह पूरा प्रोजेक्ट को करा जाता है अगर China की सड़क या पुल या रेलवे ट्रैक टूटा हुआ हो तो चीन की सरकार उसे जल्द से जल्द ठीक करवाने के लिए पैसे देती है |
चीन में सड़क या पुल टूटा हुआ हो तो चीन की सरकार पैसे देने में देर नहीं करती है आपको बता दें कि दूसरे देशों में सड़क के पुल निर्माण के लिए सरकार की तरफ से पैसा देने में बहुत देरी होती है वहीं China में पैसा देने में बिल्कुल भी देरी नहीं होती है |
रुकावट का झंझट खत्म
China के प्रोजेक्ट के लिए परमिशन जल्द से जल्द मिल जाती है और कोई भी कागजी कामों में देरी नहीं की जाती है जिससे कि प्रोजेक्ट ढीला पड़े दूसरे देशों में प्रोजेक्ट के लिए परमिशन मिलने में कई महीने या दिन लग जाते हैं और कागजी काम भी पूरे नहीं होते हैंइसी वजह से प्रोजेक्ट बीच में लटका रह जाता है और प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पता लेकिन ऐसा China में नहीं है वहां जल्द से जल्द परमिशन और कागजी काम का झंझट ही खत्म हो गया है क्योंकि यह सब सरकार की निगरानी में होता है इसलिए यहां सारे काम जल्द से जल्द हो जाते हैं |
संसाधनों का सदुपयोग
दोस्तों China सरकार संसाधनों का सदुपयोग हो और कम संसाधन में ज्यादा से ज्यादा कम पैसा खर्च हो जिससे कि प्रोजेक्ट को पूरा किया जा सके इसके लिए वह हमेशा तत्पर रहती है और तैयार रहती है |
टेक्नोलॉजी का उपयोग
चीन आज के युग का टेक्नोलॉजी में बादशाह है और अपने कंट्रक्शन को ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी के द्वारा करता है और इसमें कम मजदूर होते हैं टेक्नोलॉजी के माध्यम से पैसों की बचत होती है और काम भी अच्छा होता है जो इंसान काम को 1 से 2 महीने में करते हैं वही मशीन है उस काम को 1 से 2 दिन में समाप्त कर देती हैं यह China की तरक्की को दर्शाता है की जो इतने कम समय में बिल्डिंग या घर बना देता है
चीन में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कहां-कहां होता है चलिए मैं आपको बताता हूं China में सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल रेलवे स्टेशनों पर होता है रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन टिकट देने वाली मशीन होती हैं और दूसरे देशों की करेंसी को भी मशीनों में चेंज कर सकते हैं और एयरपोर्ट पर चलते-फिरती रोबोट की मशीन भी होती है जो आपको चाय और काफी बनाकर के दे सकती हैं यह China की है बढ़ती ताकत को पूरी दुनिया देख रही है और उसकी टेक्नोलॉजी को भी देख रही है
चीन के साहसी मजदूर
दोस्तों चीन के मजदूर साहसी और मजबूत होते हैं उनके अंदर काम करने की एक लालसा होती है और अपना काम खत्म किए बिना वह जरा सा भी आराम नहीं करते हैं चीनी आदेश के लिए काम करने के लिए खड़े हो जाते हैं और China भी उनका खास ख्याल रखता है जिससे मजदूर को कोई भी परेशानी ना हो और मजदूर को बिना किसी परेशानी के काम कर सके
चीन इन्वेस्टमेंट का शहर
दोस्तों चीन में कंपनियों की कोई कमी नहीं है हर कंपनी का मालिक चाहता है कि वह चीन में अपना इन्वेस्टमेंट करें क्योंकि चीन में सस्ती लेबर मिल जाती है और संसाधन भी मिल जाते हैं आपको बता दें कि China में बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं जैसे मोबाइल Xiaomi, Oppo, Vivo, Huawei, and OnePlus or i phone आपको बता दें कि चीन में इन कंपनियों ने लाखों करोड़ों रुपए की इन्वेस्टमेंट कर रखी है
जिससे कि चीन में रोजगार ज्यादा है और चीन पूरी दुनिया से ट्रेड करता है और चीन दुनिया का सबसे बड़ा व्यापारी है जो हर किसी देश से व्यापार करता है और चीन इस व्यापार से लाखों करोड़ रुपए कमाता है और अपने देश पर खर्च करता है
आप यह भी पढ़ सकते हैं :- गजानन को ऐसे करे खुश होगी धन की प्राप्ति ?