Amit Shah Speech: तीन आतंकियों को कैसे ठोका ?कैसे कन्फर्म हुआ कि ये तीनों आतंकियों ने ही पहलगाम में 26 टूरिस्टों को मारा ? और रायफल …..

Amit Shah Speech
Amit Shah Speech

Amit Shah Speech: गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बताया कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया था, उन्हें ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम के एक मिशन में मार दिया गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह था कि कैसे पता चला कि मारे गए आतंकी ही असली गुनहगार थे? इसका जवाब दो चीजों से मिला चलिए जानते है |

  • राइफल का कनेक्शन: जो आतंकी मारे गए, उनके पास से एक राइफल मिली। जब इस राइफल की जाँच की गई, तो पता चला कि पहलगाम में हमला करने के लिए इसी राइफल का इस्तेमाल हुआ था।
  • FSL रिपोर्ट: इस बात को फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की रिपोर्ट ने पक्का कर दिया। FSL वो जगह है जहाँ सबूतों की वैज्ञानिक तरीके से जाँच होती है। उनकी रिपोर्ट ने साबित कर दिया कि बंदूक और हमला एक-दूसरे से जुड़े हैं।
  •  इसी वैज्ञानिक सबूत के आधार पर यह 100% कन्फर्म हो गया कि ‘ऑपरेशन महादेव’ में मारे गए आतंकी ही पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार थे।
Amit Shah Speech: तीन आतंकियों को ठोका

एक बंदूक ने खोला आतंकियों का सारा राज Amit Shah Speech

गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बताया कि पहलगाम हमले के गुनहगारों को ‘ऑपरेशन महादेव‘ में मार गिराया गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह था कि पुलिस को ये पक्का कैसे हुआ कि मारे गए आतंकी ही असली कातिल थे? इसका जवाब मिला आतंकियों से मिलीं बंदूकों (AK-47 और M-9 राइफल) से। इसे ऐसे समझिए, जैसे हम सबके फिंगरप्रिंट अलग-अलग होते हैं, वैसे ही हर बंदूक की भी अपनी एक अलग पहचान होती है।

  1. बंदूक का ‘फिंगरप्रिंट’: जब किसी बंदूक से गोली चलती है, तो गोली के खाली खोल (जिसे खोखा कहते हैं) पर बंदूक की नली का एक खास निशान छप जाता है। ये निशान उस बंदूक का ‘सिग्नेचर’ या ‘फिंगरप्रिंट’ होता है।
  2. सबूतों का मिलान:
    • पुलिस ने पहलगाम हमले वाली जगह से गोलियों के खोखे उठाए।
    • दूसरी तरफ, ‘ऑपरेशन महादेव’ में मारे गए आतंकियों के पास से उनकी बंदूकें मिलीं।
  3. सच सामने आया: इन दोनों चीजों को चंडीगढ़ की फॉरेंसिक लैब (FSL) में भेजा गया। लैब की रिपोर्ट ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया!

रिपोर्ट ने 100% कन्फर्म कर दिया कि हमले वाली जगह से मिले खोखों पर जो निशान थे, वे मारे गए आतंकियों की बंदूकों से ही आए थे। बस, इसी वैज्ञानिक सबूत से यह पक्का हो गया कि मारे गए आतंकी ही पहलगाम के असली गुनहगार थे।

पाकिस्तानी वोटर नंबर, रायफल और चॉकलेट मिली Amit Shah Speech

गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में विपक्ष, खासकर पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पक्के सबूत हैं, फिर भी कांग्रेस पाकिस्तान को बचाने की कोशिश कर रही है। शाह ने गुस्से में कहा: “जो आतंकी मारा गया, उसका पाकिस्तानी वोटर कार्ड, उसकी बंदूक, और तो और उसके पास से पाकिस्तान में बनी चॉकलेट तक मिली है। सब कुछ साफ है।” शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता चिदंबरम ने पाकिस्तान को बचाने के लिए एक तरह से साजिश रची है। अमित शाह का कहना है कि जब सबूत चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि आतंकी पाकिस्तानी था, तो कांग्रेस के नेता क्यों उसे क्लीन चिट देकर देश को गुमराह कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *