Murder of Kanhaiya Lal: उदयपुर में कन्हैया लाल नाम के एक सीधे-सादे दर्जी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। दो लोग, गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी, ग्राहक बनकर उनकी दुकान में घुसे और अचानक धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। इस दरिंदगी की वजह सिर्फ एक सोशल मीडिया पोस्ट थी, जो कन्हैया लाल ने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में की थी। सबसे ज़्यादा डरावनी बात यह थी कि हत्यारों ने इस पूरे हमले का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। बाद में उन्होंने एक और वीडियो जारी कर जुर्म कबूला और धमकियाँ भी दीं। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

सोशल मीडिया पोस्ट
कन्हैया लाल की हत्या की वजह सिर्फ एक सोशल मीडिया पोस्ट थी। कहा जाता है कि उन्होंने बीजेपी की नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट शेयर की थी। बस इसी बात से नाराज़ होकर हत्यारों ने इसे अपनी धार्मिक भावनाओं का अपमान समझा और बदला लेने के लिए इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।
परिणाम (Murder of Kanhaiya Lal)
इस खौफनाक हत्याकांड के बाद जो हुआ, वो भी बहुत बड़ा था।
जैसे ही ये खबर फैली, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। उदयपुर के बाज़ार बंद हो गए, व्यापारियों ने गुस्सा दिखाया और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। देश के अलग-अलग हिस्सों में भी लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। माहौल को बिगड़ने से रोकने के लिए, प्रशासन ने उदयपुर में 24 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया (यानी किसी को घर से निकलने की इजाज़त नहीं थी) और पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद कर दिया गया। मामला इतना गंभीर था कि केंद्र सरकार ने इस केस की जांच NIA को सौंप दी (यह देश की सबसे बड़ी आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी है)। पुलिस ने यह भी बताया कि हत्यारों ने कन्हैया का सिर काटने की कोशिश की थी, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। राजस्थान सरकार ने परिवार को 50 लाख रुपये और कन्हैया के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी परिवार से मिले और उन्होंने अपनी तरफ से 1 करोड़ रुपये की मदद दी। साथ ही, हमले में जो दूसरा व्यक्ति (ईश्वर) घायल हुआ था, उसकी भी मदद की गई।

बेटे का प्रण
Murder of Kanhaiya Lal: कन्हैया लाल के बेटे यश ने एक ऐसा प्रण लिया है जो किसी का भी दिल दहला दे। उसने कसम खाई है कि जब तक उसके पिता के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं मिल जाती, वह अपने बाल नहीं कटवाएगा। उसके लिए ये बढ़ते हुए बाल सिर्फ बाल नहीं, बल्कि उसके दर्द, गुस्से और इंसाफ की लड़ाई का प्रतीक हैं। यह एक बेटे की अपने पिता के लिए न्याय की वो खामोश पुकार है, जो हर दिन दुनिया को उस वहशी क़त्ल और अपने अधूरे इंसाफ की याद दिलाती है। यह उसका अपने पिता को श्रद्धांजलि देने का एक दर्द भरा तरीका है।

कन्हैया लाल पर बन रही फिल्म पर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों लगाई रोक?

कन्हैया लाल पर बन रही फिल्म पर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों लगाई रोक?
Murder of Kanhaiya Lal:
Murder of Kanhaiya Lal: सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड पर बन रही फिल्म, जिसका नाम ‘A Journey of a Thousand Miles: Kanhaiyalal’ है, उसकी रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट का मानना है कि यह घटना बहुत ही संवेदनशील और दर्दनाक थी। इसके ज़ख्म अभी भी ताज़ा हैं। अगर यह फिल्म अभी रिलीज होती है, तो इससे लोगों की भावनाएं भड़क सकती हैं और समाज का माहौल बिगड़ सकता है, जिससे शांति-व्यवस्था को खतरा हो सकता है। सबसे ज़रूरी बात यह है कि हत्या का मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है और जांच पूरी नहीं हुई है। ऐसे में फिल्म के आने से केस पर असर पड़ सकता है या लोगों के बीच गलत संदेश जा सकता है। फिल्म बनाने वालों ने कहा कि यह उनकी ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी’ है, लेकिन कोर्ट ने देश में शांति और भाईचारे को ज़्यादा ज़रूरी समझा।
कन्हैया लाल की फिल्म से सुप्रीम कोर्ट ने हटाई रोक, जानिए क्या हुआ
Murder of Kanhaiya Lal: फिल्म बनाने वालों (प्रोड्यूसर्स) की तरफ से वरिष्ठ वकीलों की एक टीम ने सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ा। उन्होंने कोर्ट में यह दलील दी कि किसी भी फिल्म को बनने या रिलीज़ होने से पहले ही रोक देना ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी’ (Freedom of Expression) के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा? किसी फिल्म के कंटेंट (उसमें क्या दिखाया गया है) पर पहले से ही अनुमान लगाकर उसे बैन नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि भारत में फिल्मों के लिए एक सेंसर बोर्ड (CBFC) बना हुआ है। फिल्म जब पूरी बन जाएगी, तो वह पहले सेंसर बोर्ड के पास जाएगी। सेंसर बोर्ड यह तय करेगा कि फिल्म समाज में दिखाने लायक है या नहीं, या उसमें से कोई सीन हटाने की ज़रूरत है। इसलिए, कोर्ट ने निचली अदालत द्वारा लगाई गई रोक को गलत ठहराया और उसे हटा दिया।
‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज़ डेट आ गई
Murder of Kanhaiya Lal: कन्हैया लाल की कहानी पर जो फिल्म बन रही है, ‘उदयपुर फाइल्स’, उसकी रिलीज़ की तारीख बता दी गई है। फिल्म के डायरेक्टर (जो फिल्म बना रहे हैं), भरत श्रीनेत ने खुद यह ऐलान किया है। उन्होंने बताया है कि यह फिल्म अगले साल, 8 अगस्त, 2025 को पूरे देश के सिनेमाघरों में लगेगी।
