Koriya News: कोरिया में ‘का हाल बा ? कोरिया में बोलने लगे भोजपुरी

Koriya News: कोरिया में 'का हाल बा ?
Koriya News: कोरिया में 'का हाल बा ?

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें येचान सी ली नाम के एक टीचर सिखा रहे हैं कि भारत में किसी से पहली बार मिलने पर क्या कहें। वो बताते हैं कि जैसे हम ‘Hello’ बोलते हैं, वैसे ही भारत में आप ‘का हो?’ कहकर भी बात शुरू कर सकते हैं।

कोरिया के बच्चे सिख रहे है भोजपुरी

अरे अपने यूपी-बिहार वाली भोजपुरी अब सिर्फ इंडिया में ही नहीं, साउथ कोरिया तक पहुँच गई है, जहाँ के ‘गंगनम स्टाइल’ और BTS फेमस हैं। एक कोरियन आदमी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वो बच्चों को बड़े मज़ेदार तरीके से भोजपुरी सिखा रहा है। जैसे, वो पहले बोलता है ‘Hello’, फिर इंडियन स्टाइल में कहता है ‘का हो!’ और सबसे बढ़िया बात, वहां के बच्चे भी उसके पीछे-पीछे ‘का हो!’ बोल रहे हैं। ज़रा सोचकर देखो, अगर BTS का कोई सिंगर तुमसे आकर पूछ ले, ‘का हाल बा भइया?’… कसम से, दिल ही खुश हो जाएगा

कोरिया में ‘का हाल बा ? (Koriya News)

येचान सी ली नाम के कोरियन व्यक्ति ने youtube पर ये वीडियो शेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा, कोरियाई बच्चों को भोजपुरी सिखाने का शानदार अनुभव और उनके साथ अपनी यूट्यूब यात्रा साझा करना।

(Koriya News)

वीडियो में येचान सी ली बच्चों को बड़े मज़ेदार तरीके से भोजपुरी सिखा रहे हैं। वो कहते हैं, “देखो, जब किसी से पहली बार मिलो तो ‘Hello’ नहीं, इंडिया में बोलो ‘का हो?'” बच्चे भी साथ में दोहराते हैं, तो वो तारीफ करते हुए कहते हैं, “वेरी नाइस” फिर अगला सबक! वो बताते हैं, “अगर उसी से दोबारा मिलना हो, तो ‘How are you?’ की जगह पूछना है ‘का हाल बा?'”

वही आप इनकी विडियो को instagram पर देख सकते है इनके चैनल का लिंक यह है

https://www.instagram.com/reel/DM2BptJxuYB/?utm_source=ig_web_copy_link

कई लोग इसमें मजा लेते हुए नजर आये (Koriya News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *