Raj Thackeray News: राज ठाकरे ने कहा कि अगर किसी ने मराठी का अपमान किया, तो उसका जवाब हम थप्पड़ से देंगे।

राज ठाकरे ने निशिकांत दुबे को जवाब देते हुए कहा, “दुबे हमें मारेगा?
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के ‘पटक-पटक कर मारने’ वाले बयान पर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की ”एक सांसद है वो कहता है कि वो हमें पटक पटक कर मारेगा, तू हमको मारेगा दुबे, तू मुंबई आजा, मुंबई के समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे.”
MNS प्रमुख ने सवाल किया, ”क्या हुआ दुबे का? क्या कोई केस हुआ? 56 इंच की छाती लेकर तुम भी घूमो, तुम महाराष्ट्र के मालिक हो. अगर किसी ने यहां मराठी का अपमान किया तो उनके गाल और हमारे हाथ की युति जरूर होकर रहेगी.’
राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसा
राज ठाकरे ने महायुति सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज ठाकरे ने कहा कि ”देवेंद्र फडणवीस कैसे स्क्रिप्ट राइटर हैं जो पहले GR निकालते हैं और फिर वापस लेते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों से कहा की जहां भी जाएं, चाहे टैक्सी में हो या ट्रेन में हो आप लोग मराठी में ही बोलें। राज ठाकरे ने निशिकांत दुबे को जवाब देते हुए कहा, “दुबे हमें मारेगा बाकी सभी राज्यों में सरकारें अपनी भाषा और लोगों के साथ मजबूती से खड़ी रहती हैं। अंत में उन्होंने कहा – सतर्क रहिए, सतर्क रहिए, सतर्क रहिए।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने क्या कहा था ?
दरअसल बीजेपी के निशिकांत दुबे झारखंड के गोड्डा से सांसद है और उनहोंने कहा था की हिंदी भाषी लोगों को मुंबई में मारने वाले अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ. अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है. कौन कुत्ता. कौन शेर खुद ही फ़ैसला कर लो. निशिकांत दुबे ने अपने एक बयान में पटक पटक मारने को कहा था और उन्होंने ”महाराष्ट्र से बाहर आने की हिम्मत दिखाएं, हम हिंदी का विरोध करने वालों को पटक-पटक कर मारेंगे.’ मीरा रोड में मराठी न बोलने पर MNS कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार को पीटा। इसी पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ठाकरे भाइयों पर हमला बोला। फिर इसके पलटवार में राज ठाकरे ने निशिकांत दुबे को जवाब देते हुए कहा, “दुबे हमें मारेगा