काशीपुर में साफ सफाई  का ध्यान 

लगातार काशीपुर में साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है और लोग भी काशीपुर में साफ सफाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं काशीपुर में हर गली में लोगों द्वारा जागरूकता फैलाई जा रही है कि साफ सफाई करना जरूरी है जिससे कि बीमारी ना हो और पूरा परिवार ठीक रहे 

बीजेपी सरकार ने उठाया कदम 

दोस्तों काशीपुर में भी जितने मोहल्ले चौराहे  हैं विगत एक महीने से साफ सफाई दिख रही है जिससे कि काशीपुर के लोगों में अब साफ सफाई के प्रति जागरूकता आ गई है बीजेपी सरकार द्वारा साफ सफाई को बढ़ावा दिया जा रहा है आपको बता दें कि काशीपुर के मेयर श्री दीपक बाली जी लगातार काशीपुर के स्वच्छता पर ध्यान दे रहे हैं और साथ ही में कचरे वाली गाड़ी को घर-घर पंहुचा रहे हैं जिससे कि लोग बाहर कूड़ा ना फेक 

आपको बता दे कि पहले द्रोणा सागर में बहुत गंदगी रहती थी जिससे कि पर्यटक का मन उदास हो जाता था अब द्रोणा सागर पहले जैसा द्रोणा सागर नहीं है द्रोणा सागर में स्वच्छता अभियान जारी है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह द्रोणा सागर में कूड़ा करकट ना फैलाएं आपको बता दे की द्रोण सागर एक काशीपुर का प्राचीन सागर है यहां पर पांडव रहते थे यहां पर पांडवों ने रहकर के गुरु द्रोणाचार्य जी से शिक्षा ग्रहण की थी और आज बाली जी की सरकार में द्रोणा सागर एक नए नजरिए से देखा जाता है 

स्कूल के प्रिंसिपल ने क्या कहा 

काशीपुर में बहुत सारे स्कूल है वह काशीपुर के प्रत्येक स्कूल में बच्चों को शिक्षकों द्वारा साफ सफाई का महत्व बताया जा रहा है वही आपको बता दे की काशीपुर के सरस्वती विद्या मंदिर किला स्ट्रीट के प्रधानाचार्य से हमारी बातचीत हुई और वहां के प्रधानाचार्य जी का नाम श्री राजीव गंगवार है उन्होंने बताया कि विद्यालय के अंदर बच्चों को साफ सफाई का महत्व बताना  बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि बच्चा इससे अपने पूरे जीवन काल में साफ सफाई को ध्यान में रखेगा और वह दुसरे लोगों को भी जागरूक करेगा और काशीपुर के प्रत्येक विद्यालय में यह बताया जा रहा है 

आपको बता दे की काशीपुर की एक प्रसिद्ध नदी का नाम ढेला है इस नदी के अंदर भी पहले इतना कूड़ा करकट रहता था कि जो लोग नदी के पास रहते थे उनके पास यह कूड़ा बहकर आता था जिससे लोग काफी परेशान होते थे लेकिन आज ढेला नदी बिल्कुल साफ है और ढेला नदी के पास कोई भी कूड़ा नहीं डालता है यह बहुत ही अच्छी बात है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अब कूड़ा नहीं आता है अब काशीपुर के लोग साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान देने लग गए हैं आपको बता दें कि ढेला का प्रसिद्ध नाम काशीपुर में स्वर्णभद्र था 

दोस्त लेकिन मैं आपको बताता हूं कि काशीपुर के बस स्टैंड पर अभी भी लोग गंदगी करते हैं कई लोगों का कहना है कि यह बस स्टैंड ठीक हुआ करता था लेकिन समय के साथ-साथ बस स्टैंड के रोड भी खराब होने लगे और लोग गंदगी करने स्टार्ट कर दिए वही स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार यहां पर ध्यान नहीं दे रही है और काशीपुर के बस स्टेशन पर लोग कूड़ा प्रकट करते हैं और उनमें जागरूकता नहीं है 

दोस्तों अगर काशीपुर को आप लोग स्वच्छ बनाना है तो तो साफ सफाई जरूर रखिए और खासकर मैं आपको बता दूं कि मैं अभी काशीपुर में रहता हूं और मैं भी खासकर साफ सफाई का ध्यान रखता हूं और लोगों को स्वच्छता अभियान में जोड़ता हूं और लोगों को जागरूक करता हूं कि साफ सफाई जरूर रखें अगर आप साफ सफाई नहीं रखेंगे तो आपके घर में बीमारी हो सकती है इसलिए साफ सफाई जरूर रखें जय हिंद जय भारत 

आप लोग यह भी पढ़ सकते है :- Nepal: नेपाल में बिगड़ते हालात 

Leave a Comment