Stock Market Prediction: पिछले शुक्रवार को शेयर मार्केट का मूड कुछ ठीक नहीं था। बाजार गिरकर बंद हुआ।” शुक्रवार को बाज़ार में बिकवाली हावी रही, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए।” “सीधे-सीधे कहें तो, फ्राइडे को मार्केट डाउन था।” पिछले शुक्रवार को शेयर बाज़ार में गिरावट आई थी, यानी ज़्यादातर कंपनियों के शेयर सस्ते हो गए। सेंसेक्स (जो 30 बड़ी कंपनियों का हाल बताता है) 586 पॉइंट नीचे गिर गया। निफ्टी (जो 50 बड़ी कंपनियों का हाल बताता है) भी 203 पॉइंट नीचे आ गया।

पिछले शुक्रवार को भारतीय (शेयर मार्केट) लगातार दूसरे दिन गिरा। इसकी मुख्य वजहें थीं अमेरिका ने कुछ सामानों पर 25% टैक्स (जिसे टैरिफ कहते हैं) लगाने की बात कही है। इससे दुनिया भर में व्यापार को लेकर चिंता बढ़ गई है। दुनिया के दूसरे देशों के बाज़ार भी गिर रहे थे, जिसका असर भारत पर भी पड़ा। जो विदेशी लोग हमारे बाज़ार में पैसा लगाते हैं, वे अपना पैसा निकाल रहे थे। इन सब वजहों से सेंसेक्स 586 पॉइंट और निफ्टी 203 पॉइंट नीचे गिरकर बंद हुआ। दिन में तो गिरावट और भी ज़्यादा थी।
सबसे ज़्यादा मार पड़ी सन फार्मा (दवाई वाली कंपनी) को। उसका (शेयर मार्केट) 4.4% से ज़्यादा गिर गया। वजह सीधी सी थी, कंपनी ने बताया कि उसकी कमाई (मुनाफा) 20% घट गई है। ये सुनते ही लोगों ने धड़ाधड़ उसके शेयर बेचने शुरू कर दिए। सन फार्मा अकेली नहीं थी। उसके साथ-साथ टाटा स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर भी लाल निशान में थे, मतलब उनके दाम भी गिरे। कुछ कंपनियों ने माहौल को संभाला भी। जैसे एशियन पेंट्स (रंग वाली कंपनी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (साबुन-शैम्पू वाली कंपनी), ITC (सिगरेट-बिस्कुट वाली कंपनी) और रिलायंस के शेयरों में तेजी थी। इन कंपनियों के शेयर खरीदने वालों ने उस दिन पैसा बनाया। सीधा-सीधा कहें तो, उस दिन कुछ कंपनियों ने रुलाया, तो कुछ ने हँसाया।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी (शेयर मार्केट)
कुछ शेयर ऐसे हैं जिन्हें लोग बहुत ज़्यादा खरीद रहे हैं। इन कंपनियों के नाम हैं: Suzlon Energy, Indegene, Netweb Technologies, GE T&D India और कुछ अन्य। इन सभी शेयरों की कीमत पिछले एक साल (52 हफ़्तों) में अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। यह एक बहुत अच्छा संकेत है, जो बताता है कि इन शेयरों में आगे भी तेजी बनी रह सकती है और ये और ऊपर जा सकते हैं। (शेयर मार्केट)
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
शेयर बाजार का एक टेक्निकल इंडिकेटर (संकेत देने वाला टूल) है, जिसका नाम MACD है। इस इंडिकेटर के मुताबिक, PNB Housing, IIFL Finance, Graphite India, R R Kabel, GSK Pharma और कुछ अन्य शेयरों में अब मंदी आ सकती है। इसका सीधा मतलब है कि इन शेयरों में तेजी का दौर खत्म हो रहा है और अब इनकी कीमतें नीचे गिर सकती हैं। इसलिए, इन शेयरों में खरीदारी को लेकर सावधान रहने की ज़रूरत है। (शेयर मार्केट)
डिस्क्लेमर
ऊपर जिन शेयरों के नाम बताए गए हैं, वो हमारी सलाह नहीं है। यह तो बाजार के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स या ब्रोकर कंपनियों की राय है, जो हमने सिर्फ आप तक पहुंचाई है। इसलिए, हमारी सलाह यही है कि किसी की भी सुनकर आंख बंद करके पैसा मत लगा देना। कोई भी फैसला लेने से पहले अपने किसी भरोसेमंद फाइनेंशियल एडवाइजर (जिसे बाजार की समझ हो) से जरूर बात कर लेना। शेयर बाज़ार का कोई भरोसा नहीं होता, कब ऊपर जाए और कब नीचे गिर जाए! इसमें रिस्क हमेशा होता है।