मुरादाबाद: चोर हुए चालाक, ड्रोन से घरों की निगरानी गांव वाले दे रहे पहरेदारी

गांव वालों का कहना है कि पहले चोर ड्रोन उड़ाकर घरो की रेकी करते है फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते है जिससे गावों के लोग डर के साए में जी रहे है और अपने घर की रखवाली की लिए रात को लाठी डंडे और टोर्च लेकर के घूम रहे है

ड्रोन से परेशान होकर लोग कर रहे है अपने घर की रखवाली

ड्रोन से क्या क्या काम नही किया जा सकते है वही दूसरी और चोर भी चोरी करने के लिए नए नए तरीके को अंजाम दे रहे है जिस तरह से तकनीक का विस्तार देश में हो रहा है, वैसे ही चोर अपनी सुझबुझ से हाईटेक होते जा रहे हैं. ठीक इससे मिलता जुलता एक मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से है. दरअसल चोर चोरी करने के लिए ड्रोन का सहारा ले रहे है जिससे ग्रामीणों में खौफ का माहौल है.

ड्रोन की वजह से गांव वाले रात में जागकर पहरा दे रहे हैं

गांव वालों का कहना है कि पहले चोर ड्रोन उड़ाकर घरो की रेकी करते है फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते है जिससे गावों के लोग डर के साए में जी रहे है और अपने घर की रखवाली की लिए रात को लाठी डंडे और टोर्च लेकर के घूम रहे है पिछले कई दिनों से लगातार यह खबरे सामने आ रही है

सपा सांसद रुचि वीरा पहुची गावों वालो की सुनी आपबीती

सपा सांसद रुचि वीरा  जब गावों वालो से मिलने पहुची जहा उनहोंने गावों वालो की बाते सुनी और सुरक्षा का हवाला दिया जहां ग्रामीण लाठी डंडों के साथ गांव की गली गली में पहरा दे रहे थे. मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि रात में कई गांवों में आसमान में ड्रोन जेसी चीज़ उड़ती दिखी है। हमारी पुलिस टीमें गांवों में लगातार हर गली चोराहे पर गश्त कर रही हैं. लकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है की ये ऑब्जेक्ट ड्रोन है या कुछ और इसे उड़ाने वाला कहां बैठा हुआ है. गांव-गांव पुलिस की टीमें लगातार पहरा दे रही है और इसकी जांच की जा रही है

पुलिस ने लोगों की किया जागरूक

एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस ने गांव में जाकर लोगों से बातचीत की है और उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। और ज्यादा बातो पर ध्यान न दें। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। और साथ ही उन्होंने गांव वालों से यह भी कहा है की अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या चीज़ दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, जिससे सही समय पर कारवाई हो सके और चोरो को पकड़ा जा सके अभी गांव के लोग डर के कारण रात में सो नही पा रहे है और लगातार अपने घर की रखवाली के लिए घर के वाहर बेठे है लकिन अभी तक आसमान में जो ड्रोन दिख रहे हैं, वो कहां से आ रहे हैं, यह अभी किसी को पता नही चला है |

ड्रोन से परेशान होकर लोग कर रहे है अपने घर की रखवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *