दोस्तों कुछ गलतियों के कारण हमारा फेसबुक पेमेंट क्यों बैंक खाते में नहीं आता है आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं लेकिन आपको डरना नहीं है आपका फेसबुक पेमेंट आ जाएगा चलिए बताता हूं आपको आपका फेसबुक पेमेंट बैंक में कैसे आएगा मुझे करीब फेसबुक पर काम करते हुए 4 साल हो गये है और मुझे कभी फेसबुक पेमेंट को लेकर कभी दिक्कत नही आई है

फेसबुक पेमेंट कब आता है ? और कैसे
फेसबुक पर पेमेंट आने से पहले आपको फेसबुक पर 100 डॉलर कमाने पड़ते हैं फेसबुक पर आपके $100 हो जाते हैं तब फेसबुक आपके बैंक अकाउंट में 21 तारीख को आपकी पेमेंट को भेज देता है इस पेमेंट को आने में तकरीबन 7 दिन लगते हैं बैंक शनिवार और रविवार को फेसबुक पेमेंट पर कोई कार्य नहीं करता है तो इसलिए फेसबुक पेमेंट को आने में 10 से 12 दिन लग जाते हैं
अगर आपकी पेमेंट छोटी है जैसे $100 से $200 के बीच में तो आपकी पेमेंट को थोड़ा बहुत बैंक खाते में आने में टाइम लग सकता है क्योंकि जिनकी बड़ी-बड़ी फेसबुक पेमेंट होती है जेसे जैसे $1000 से $10000 तो फेसबुक पहले उन्हें क्रेडिट करता है फिर लास्ट में जिनकी $100 से $200 के बीच की पेमेंट को क्रेडिट करता है फेसबुक पेमेंट बैंक में नही आया तो आपको घबराना बिल्कुल नहीं है कि मेरी फेसबुक पेमेंट क्यों नहीं आई ?
फेसबुक पेमेंट बैंक में नही आया क्या करे ?
मेरा फेसबुक पेमेंट क्यों नहीं आ रहा है ?
फेसबुक पेमेंट ना आने का सबसे बड़ा कारण यह है कि आप अपने बार-बार पेआउट अकाउंट में छेड़खानी या बदलाब करते हैं जिससे फेसबुक को आपके पेआउट अकाउंट को वेरीफाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए फेसबुक पेमेंट बैंक में नही आता है फेसबुक आपकी पेमेंट को रोक देता है इसलिए आपको अपने पेआउट अकाउंट को वेरीफाइड करवाना है तभी आपके बैंक अकाउंट में आपका पैसा आएगा |

फेसबुक का पेमेंट कब आता है ?
फेसबुक पर आपके $100 हो जाते हैं तब फेसबुक आपको एक रेमिटेंस {Remittance id} आपके ईमेल पर भेजता है जो आपने पेआउट अकाउंट इनफार्मेशन में फेसबुक को यह ईमेल दी होती है यह ईमेल पर 10 से 14 तारीख के बीच में भेजता है तब फेसबुक आपके बैंक अकाउंट में 21 तारीख को आपकी पेमेंट को भेज देता है इस पेमेंट को आने में तकरीबन 7 दिन लगते हैं बैंक शनिवार और रविवार को फेसबुक पेमेंट पर कोई कार्य नहीं करता है तो इसलिए फेसबुक पेमेंट को आने में 10 से 12 दिन लग जाते हैं यह आपकी बैंक पर निर्भर करता है कि आपकी पेमेंट को कितनी जल्दी क्रेडिट करना है या नही |

मुझे फेसबुक द्वारा भुगतान क्यों नहीं किया गया है ?
जब आपके फेसबुक की कमाई $100 हो जाती है तब फेसबुक आपको आपकी पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है अगर अपने $99 कमाए हैं तो फेसबुक पेमेंट बैंक में नही आएगी इसके लिए आपको $100 ही चाहिए होते है | अगर आपके पेआउट अकाउंट में गड़बड़ी है तो इसलिए फेसबुक आपकी पेमेंट को बार-बार रोक रहा है तो पहले अपने पेआउट अकाउंट को ठीक कीजिए फिर आपकी पेमेंट को फेसबुक क्रेडिट कर देगा

फेसबुक पर भुगतान होने में कितना समय लगता है
फेसबुक आपके बैंक अकाउंट में 21 तारीख को आपकी पेमेंट को भेज देता है इस पेमेंट को आने में तकरीबन 7 दिन लगते हैं बैंक शनिवार और रविवार को फेसबुक पेमेंट पर कोई कार्य नहीं करता है तो इसलिए फेसबुक पेमेंट को आने में 10 से 12 दिन लग जाते हैं यह आपकी बैंक पर निर्भर करता है कि आपकी पेमेंट को कितनी जल्दी क्रेडिट करना है या नही |
