Dhirendra Shastri News: रविकांत लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर हैं उन्होंने बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के बारे में कुछ ऐसी बातें कह दीं जो उनके भक्तों और समिति के लोगों को बहुत बुरी लग गईं। इसी बात पर गुस्सा होकर, बागेश्वर धाम समिति के एक सदस्य ने उन प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस में शिकायत (FIR) कर दी। जब ये मामला बढ़ा तो खुद धीरेंद्र शास्त्री ने भी एक वीडियो जारी किया और अपनी तरफ से सफाई दी कि असल बात क्या है।

Bageshwar Dham News: छतरपुर में पुलिस वालों ने एक एम्बुलेंस को रोका। जब उन्होंने अंदर बैठी औरतों से पूछताछ की तो बड़ी अजीब बात पता चली। कि कुछ औरतें अपनी असली पहचान छिपाकर, चोरी-छिपे बागेश्वर धाम जा रही थीं। और दूसरी बात ये कि वो कुछ गलत कामों (अनैतिक गतिविधियों) में भी शामिल थीं। अब पुलिस की इसी पूछताछ का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
जो एम्बुलेंस वाली घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा था, उसे लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रविकांत ने सोशल मीडिया (X) पर शेयर कर दिया। उन्होंने साथ में एक बहुत बड़ी और गंभीर बात लिख दी। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “छोटे भाई” धीरेंद्र शास्त्री धर्म की आड़ में औरतों की तस्करी (गलत तरीके से खरीद-फरोख्त) कर रहे हैं। प्रोफेसर की यही बात धीरेंद्र शास्त्री के लोगों को बहुत बुरी लग गई और वे आग-बबूला हो गए। इसी गुस्से में, बागेश्वर धाम समिति के एक सदस्य (जिनका नाम धीरेंद्र कुमार है) ने सीधा पुलिस स्टेशन जाकर प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ ही केस (FIR) दर्ज करा दिया।
इस पूरे मामले पर धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा:
“ये सब बकवास है और मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। कुछ लोग हैं जो छिपकर मेरे धाम और मेरे काम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि, “मैं तो बस सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और सभी हिंदुओं को एक करने का काम कर रहा हूँ। देश में जो ये जाति-पाति की बीमारी है, मैं तो उसके खिलाफ लड़ रहा हूँ।” “और यही बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रही। जिन्हें हिंदुओं का एक होना अच्छा नहीं लग रहा, वही लोग मेरे बारे में बार-बार ऐसी झूठी अफवाहें फैलाते हैं और गलत-गलत इल्जाम लगाते हैं।”
धीरेंद्र शास्त्री की दो टूक
उन्होंने दो टूक कह दिया, “जब तक मेरी जान में जान है, मैं हिंदुओं, अपने देश (हिंदुस्तान) की सेवा करता रहूँगा। मेरा तो जन्म ही सनातन धर्म को बचाने और उसे आगे बढ़ाने के लिए हुआ है।” उन्होंने आगे कहा, “हम मरते दम तक सनातन के लिए ही जिएंगे और उसी के लिए मरेंगे।” धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी इशारा किया कि उनकी आने वाली पैदल यात्रा (7 से 16 नवंबर) की खबर सुनकर ही कुछ लोगों की टेंशन बढ़ गई है और वे परेशान हो गए हैं। लेकिन उन्होंने वादा किया, “चाहे कुछ भी हो जाए, मैं ऐसा कोई काम कभी नहीं करूँगा जिससे हिंदुओं का सिर झुके।”