साउथ अफ्रीका बन गया है वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का चैंपियन साउथ अफ्रीका बन गया है वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का चैंपियन लेकिन एबी डिविलियर्स तो कुछ और ही सोचकर आए थे! उन्होंने ऐसी तूफानी बैटिंग की कि पाकिस्तान के होश उड़ गए। अकेले 120 रन ठोक दिए! उनका साथ जेपी डुमिनी ने भी खूब निभाया और 50 रन बनाए। और बस, साउथ अफ्रीका ने ये मैच 9 विकेट से बड़े आराम से जीत लिया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

HIGHLIGHT:
- बी डिविलियर्स ने तो अकेले ही गदर मचा दिया
- सिर्फ 60 गेंदों में 120 रन ठोक दिए और साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। फाइनल में पाकिस्तान को 9 विकेट से ऐसी धुलाई दी कि वो देखते ही रह गए
एबी डिविलियर्स ने तो फाइनल में कमाल ही कर दिया पाकिस्तान ने 196 रन का बड़ा टारगेट दिया था, लग रहा था कि मैच तगड़ा होगा। लेकिन डिविलियर्स तो अलग ही मूड में थे! उन्होंने नाबाद 120 रन की ऐसी तूफानी पारी खेली कि मैच ही एकतरफा हो गया। बस फिर क्या था, साउथ अफ्रीका ने ये मैच 9 विकेट से बड़े आराम से जीत लिया और चैंपियन बन गया। पाकिस्तान का लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया।
शरजील ने 76 रन बनाए
मैच में पहले पाकिस्तान की बैटिंग आई। उनके ओपनर शरजील खान ने तो 76 रन की ज़बरदस्त पारी खेली। लेकिन दिक्कत ये थी कि उनके अलावा कोई और चला ही नहीं, 50 रन भी नहीं बना पाया कोई। उधर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने भी कसी हुई बॉलिंग की। विज्लोन और पर्नेल ने 2-2 विकेट निकाले, और अपने इमरान ताहिर ने भी एक विकेट ले लिया।
5.2 ओवर में किया कमाल
साउथ अफ्रीका की बैटिंग का हाल! टारगेट का पीछा करने के लिए डिविलियर्स और अमला मैदान पर उतरे। और भाई, आते ही दोनों ने ऐसी धुनाई शुरू की कि पूछो मत! सिर्फ 5.2 ओवर में ही 72 रन ठोक दिए तभी सईद अजमल ने अमला को आउट कर दिया, जो 14 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन तब तक तो वो अपना काम कर चुके थे।
तूफान डिविलियर्स
अमला के आउट होते ही असली तूफान तो शुरू हुआ फिर आए जेपी डुमिनी। और बस, इन दोनों ने मिलकर पाकिस्तान को कोई मौका ही नहीं दिया। एक भी विकेट नहीं लेने दिया एक तरफ से डिविलियर्स तो रॉकेट की रफ्तार से रन बना रहे थे, और दूसरी तरफ से डुमिनी भी जो भी खराब गेंद मिलती, उसे बाउंड्री के बाहर भेजकर पूरा साथ दे रहे थे। पाकिस्तान के बॉलर बस देखते ही रह गए